अमृता प्रीतम (31अगस्त 1919 - 31अक्टूबर 2005) पंजाब (भारत) के गुजराँवाला जिले में पैदा हुईं। अमृता प्रीतम को पंजाबी भाषा की पहली कवयित्री माना जाता है। साहित्य अकादमी पुरस्कार, बल्गारिया वैरोव पुरस्कार और भारत के सर्वोच्च साहित्त्यिक पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।