loader image

मेरा पता – अमृता प्रीतम की कविता

आज मैंने
अपने घर का नम्बर मिटाया है
और गली के माथे पर लगा
गली का नाम हटाया है
और हर सड़क की
दिशा का नाम पोंछ दिया है
पर अगर आपको मुझे ज़रूर पाना है
तो हर देश के, हर शहर की,
हर गली का द्वार खटखटाओ
यह एक शाप है, यह एक वर है
और जहाँ भी
आज़ाद रूह की झलक पड़े
— समझना वह मेरा घर है।

588

Add Comment

By: Amrita Pritam

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!