loader image

हमारा मुल्क – इब्ने इंशा के हास्य व्यंग

“ईरान में कौन रहता है?”

“ईरान में ईरानी कौम रहती है।”

“इंग्लिस्तान में कौन रहता है?”

“इंग्लिस्तान में अंग्रेजी कौम रहती है।”

“फ्रांस में कौन रहता है?”

“फ्रांस में फ्रांसीसी कौम रहती है।”

“ये कौन-सा मुल्क है?”

“ये पाकिस्तान है!”

“इसमें पाकिस्तानी कौम रहती होगी?”

“नहीं! इसमें पाकिस्तानी कौम नहीं रहती। इसमें सिन्धी कौम रहती है। इसमें पंजाबी कौम रहती है। इसमें बंगाली कौम रहती है। इसमें यह कौम रहती है। इसमें वह कौम रहती हैं।”

“लेकिन पंजाबी तो हिन्दुस्तान में भी रहते हैं! सिन्धी तो हिन्दुस्तान में भी रहते हैं! फिर ये अलग मुल्क क्यों बनाया था?”

“गलती हुई। माफ कर दीजिए। आइन्दा नहीं बनायेंगे!”

Add Comment

By: Ibne Insha

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!