loader image

कन्याकुमारी : सूर्योदय : सूर्यास्त

काले समन्दर में अचानक एक लाल स्तम्भ उगता है ।
लहर-लहर मारती है गैंती–टूटकर फैलता है लाल रंग
एक ग़ुस्सैल इशारे की तरह
तमतमाता हुआ सूरज
उठता है : गिरता है

काला समन्दर फिर
अपना वही अट्टहास– शुरू करता है

लौटते हैं हम चुपचाप ।

शुरू होती है कविता फिर
एक चीख़ की मानिन्द ।

कन्याकुमारी : सूर्योदय : सूर्यास्त

786

Add Comment

By: Doodhnath Singh

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!