शेर

नासिर काज़मी के चुनिंदा शेर

Published by
Nasir Kazmi

नए कपड़े बदल कर जाऊँ कहाँ और बाल बनाऊँ किस के लिए
वो शख़्स तो शहर ही छोड़ गया मैं बाहर जाऊँ किस के लिए


भरी दुनिया में जी नहीं लगता
जाने किस चीज़ की कमी है अभी


मुझे ये डर है तिरी आरज़ू न मिट जाए
बहुत दिनों से तबीअत मिरी उदास नहीं


इस क़दर रोया हूँ तेरी याद में
आईने आँखों के धुँदले हो गए


जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया


वक़्त अच्छा भी आएगा ‘नासिर’
ग़म न कर ज़िंदगी पड़ी है अभी


दिल तो मेरा उदास है ‘नासिर’
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है


नई दुनिया के हंगामों में ‘नासिर’
दबी जाती हैं आवाज़ें पुरानी


याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल


आज तो बे-सबब उदास है जी
इश्क़ होता तो कोई बात भी थी


693

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8

Published by
Nasir Kazmi