किरनों से तराशा हुआ इक नूर का पैकरशरमाया हुआ ख़्वाब की चौखट पे खड़ा है
याद आई न कभी बे-सर-ओ-सामानी मेंदेख कर घर को ग़रीब-उल-वतनी याद आई
ज़ेर-ए-पा अब न ज़मीं है न फ़लक है सर परसैल-ए-तख़्लीक़ भी गिर्दाब का मंज़र निकला
वहीद अख़्तर के शेर
Page: 1 2 3