शेर

अनवर मसूद के चुनिंदा शेर

Published by
Anwar Masood

नर्सरी का दाख़िला भी सरसरी मत जानिए
आप के बच्चे को अफ़लातून होना चाहिए


ऐ दिल-ए-नादाँ किसी का रूठना मत याद कर
आन टपकेगा कोई आँसू भी इस झगड़े के बीच


मैं अपने दुश्मनों का किस क़दर मम्नून हूँ ‘अनवर’
कि उन के शर से क्या क्या ख़ैर के पहलू निकलते हैं


साथ उस के कोई मंज़र कोई पस-ए-मंज़र न हो
इस तरह मैं चाहता हूँ उस को तन्हा देखना


मस्जिद का ये माइक जो उठा लाए हो ऐ ‘अनवर’
क्या जानिए किस वक़्त अज़ाँ देने लगेगा


आस्तीनों की चमक ने हमें मारा ‘अनवर’
हम तो ख़ंजर को भी समझे यद-ए-बैज़ा होगा


जुदा होगी कसक दिल से न उस की
जुदा होते हुए अच्छा लगा था


आँखें भी हैं रस्ता भी चराग़ों की ज़िया भी
सब कुछ है मगर कुछ भी सुझाई नहीं देता


‘अनवर’ उस ने न मैं ने छोड़ा है
अपने अपने ख़याल में रहना


इधर से लिया कुछ उधर से लिया
यूँही चल रहे हैं इदारे तिरे


958

Page: 1 2 3 4

Published by
Anwar Masood