loader image

फ़हीम गोरखपुरी के चुनिंदा शेर

रह गई है कुछ कमी तो क्या शिकायत है ‘फ़हीम’
इस जहाँ में सब अधूरे हैं मुकम्मल कौन है


किरदार देखना है तो सूरत न देखिए
मिलता नहीं ज़मीं का पता आसमान से


कह के ये फेर लिया मुँह मिरे अफ़्साने से
फ़ाएदा रोज़ कहीं बात के दोहराने से


सब की दुनिया तबाह करते हो
तुम भी क्या हो गए हो अमरीका


कल जो गले मिलते थे मुझ से कल जो मुझे पहचानते थे
आज मुसाफ़िर जान के कैसे रस्ते वो अंजान हुए


986

Add Comment

By: Faheem Gorakhpuri

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!