शेर

नासिर काज़मी के चुनिंदा शेर

Published by
Nasir Kazmi

दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया


आज देखा है तुझ को देर के बअ’द
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं


वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है


आरज़ू है कि तू यहाँ आए
और फिर उम्र भर न जाए कहीं


ऐ दोस्त हम ने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी


ज़रा सी बात सही तेरा याद आ जाना
ज़रा सी बात बहुत देर तक रुलाती थी


तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर
तू ने वादा किया था याद तो कर


दाएम आबाद रहेगी दुनिया
हम न होंगे कोई हम सा होगा


हमारे घर की दीवारों पे ‘नासिर’
उदासी बाल खोले सो रही है


कौन अच्छा है इस ज़माने में
क्यूँ किसी को बुरा कहे कोई


693

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8

Published by
Nasir Kazmi