शेर

जौन एलिया के चुनिंदा शेर

Published by
Jaun Elia

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो


सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं


उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं


क्या कहा इश्क़ जावेदानी है!
आख़िरी बार मिल रही हो क्या


मुझे अब तुम से डर लगने लगा है
तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या


और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं


हम को यारों ने याद भी न रखा
‘जौन’ यारों के यार थे हम तो


कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूँ मैं
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएँगे


मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझ को


सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर
अब किसे रात भर जगाती है


985

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17

Published by
Jaun Elia