loader image

यगाना चंगेज़ी के चुनिंदा शेर

रंग बदला फिर हवा का मय-कशों के दिन फिरे
फिर चली बाद-ए-सबा फिर मय-कदे का दर खुला


यकसाँ कभी किसी की न गुज़री ज़माने में
यादश-ब-ख़ैर बैठे थे कल आशियाने में


साक़ी मैं देखता हूँ ज़मीं आसमाँ का फ़र्क़
अर्श-ए-बरीं में और तिरे आस्ताने में


‘यास’ इस चर्ख़-ए-ज़माना-साज़ का क्या ए’तिबार
मेहरबाँ है आज कल ना-मेहरबाँ हो जाएगा


‘यगाना’ वही फ़ातेह-ए-लखनऊ हैं
दिल-ए-संग-ओ-आहन में घर करने वाले


कारगाह-ए-दुनिया की नेस्ती भी हस्ती है
इक तरफ़ उजड़ती है एक सम्त बसती है


हाथ उलझा है गरेबाँ में तो घबराओ न ‘यास’
बेड़ियाँ क्यूँकर कटीं ज़िंदाँ का दर क्यूँकर खुला


बे-धड़क पिछले पहर नाला-ओ-शेवन न करें
कह दे इतना तो कोई ताज़ा-गिरफ़्तारों से


इम्तियाज़-ए-सूरत-ओ-मअ’नी से बेगाना हुआ
आइने को आइना हैराँ को हैराँ देख कर


पर्दा-ए-हिज्र वही हस्ती-ए-मौहूम थी ‘यास’
सच है पहले नहीं मालूम था ये राज़ मुझे


987

Add Comment

By: Yagana Changezi

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!