शेर

मीर तक़ी मीर के चुनिंदा शेर

Published by
Mir Taqi Mir

मुँह तका ही करे है जिस तिस का
हैरती है ये आईना किस का


शेर मेरे हैं गो ख़वास-पसंद
पर मुझे गुफ़्तुगू अवाम से है


सरसरी तुम जहान से गुज़रे
वर्ना हर जा जहान-ए-दीगर था


दिल से शौक़-ए-रुख़-ए-निकू न गया
झाँकना-ताकना कभू न गया


कितनी बातें बना के लाऊँ लेक
याद रहतीं तिरे हुज़ूर नहीं


हम फ़क़ीरों से बे-अदाई क्या
आन बैठे जो तुम ने प्यार किया


आह-ए-सहर ने सोज़िश-ए-दिल को मिटा दिया
इस बाद ने हमें तो दिया सा बुझा दिया


कौन लेता था नाम मजनूँ का
जब कि अहद-ए-जुनूँ हमारा था


हम तौर-ए-इश्क़ से तो वाक़िफ़ नहीं हैं लेकिन
सीने में जैसे कोई दिल को मला करे है


ज़िंदाँ में भी शोरिश न गई अपने जुनूँ की
अब संग मुदावा है इस आशुफ़्ता-सरी का


958

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20

Published by
Mir Taqi Mir