शेर

मीर तक़ी मीर के चुनिंदा शेर

Published by
Mir Taqi Mir

इक़रार में कहाँ है इंकार की सी सूरत
होता है शौक़ ग़ालिब उस की नहीं नहीं पर


अब जो इक हसरत-ए-जवानी है
उम्र-ए-रफ़्ता की ये निशानी है


गूँध के गोया पत्ती गुल की वो तरकीब बनाई है
रंग बदन का तब देखो जब चोली भीगे पसीने में


‘मीर’-साहिब ज़माना नाज़ुक है
दोनों हाथों से थामिए दस्तार


चश्म हो तो आईना-ख़ाना है दहर
मुँह नज़र आता है दीवारों के बीच


ज़ख़्म झेले दाग़ भी खाए बहुत
दिल लगा कर हम तो पछताए बहुत


मेरे रोने की हक़ीक़त जिस में थी
एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा


जम गया ख़ूँ कफ़-ए-क़ातिल पे तिरा ‘मीर’ ज़ि-बस
उन ने रो रो दिया कल हाथ को धोते धोते


किन नींदों अब तू सोती है ऐ चश्म-ए-गिर्या-नाक
मिज़्गाँ तो खोल शहर को सैलाब ले गया


दिल वो नगर नहीं कि फिर आबाद हो सके
पछताओगे सुनो हो ये बस्ती उजाड़ कर


958

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20

Published by
Mir Taqi Mir