loader image

हैदर अली आतिश के चुनिंदा शेर

आदमी क्या वो न समझे जो सुख़न की क़द्र को
नुत्क़ ने हैवाँ से मुश्त-ए-ख़ाक को इंसाँ किया


क़ैद-ए-मज़हब की गिरफ़्तारी से छुट जाता है
हो न दीवाना तो है अक़्ल से इंसाँ ख़ाली


पयाम-बर न मयस्सर हुआ तो ख़ूब हुआ
ज़बान-ए-ग़ैर से क्या शरह-ए-आरज़ू करते


कुफ़्र ओ इस्लाम की कुछ क़ैद नहीं ऐ ‘आतिश’
शैख़ हो या कि बरहमन हो पर इंसाँ होवे


शब-ए-वस्ल थी चाँदनी का समाँ था
बग़ल में सनम था ख़ुदा मेहरबाँ था


किसी ने मोल न पूछा दिल-ए-शिकस्ता का
कोई ख़रीद के टूटा पियाला क्या करता


हमेशा मैं ने गरेबाँ को चाक चाक किया
तमाम उम्र रफ़ूगर रहे रफ़ू करते


काट कर पर मुतमइन सय्याद बे-परवा न हो
रूह बुलबुल की इरादा रखती है परवाज़ का


अदम से दहर में आना किसे गवारा था
कशाँ कशाँ मुझे लाई है आरज़ू तेरी


दुनिया ओ आख़िरत में तलबगार हैं तिरे
हासिल तुझे समझते हैं दोनों जहाँ में हम


857

Add Comment

By: Khwaja Haidar Ali Aatish

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!