loader image

क़लक़ मेरठी के चुनिंदा शेर

मोहब्बत वो है जिस में कुछ किसी से हो नहीं सकता
जो हो सकता है वो भी आदमी से हो नहीं सकता


तू देख तो उधर कि जो देखा न जाए फिर
तू गुफ़्तुगू करे तो कभी गुफ़्तुगू न हो


तिरी नवेद में हर दास्ताँ को सुनते हैं
तिरी उमीद में हर रहगुज़र को देखते हैं


जबीन-ए-पारसा को देख कर ईमाँ लरज़ता है
मआ’ज़-अल्लाह कि क्या अंजाम है इस पारसाई का


फ़िक्र-ए-सितम में आप भी पाबंद हो गए
तुम मुझ को छोड़ दो तो मैं तुम को रिहा करूँ


कसरत-ए-सज्दा से पशेमाँ हैं
कि तिरा नक़्श-ए-पा मिटा बैठे


मूसा के सर पे पाँव है अहल-ए-निगाह का
उस की गली में ख़ाक अड़ी कोह-ए-तूर की


क्यूँकर न आस्तीं में छुपा कर पढ़ें नमाज़
हक़ तो है ये अज़ीज़ हैं बुत ही ख़ुदा के बा’द


ज़हे क़िस्मत कि उस के क़ैदियों में आ गए हम भी
वले शोर-ए-सलासिल में है इक खटका रिहाई का


मैं राज़दाँ हूँ ये कि जहाँ था वहाँ न था
तू बद-गुमाँ है वो कि जहाँ है वहाँ नहीं


963

Add Comment

By: Qalak Merathi

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!