loader image

मिर्ज़ा ग़ालिब के चुनिंदा शेर

‘ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइज़ बुरा कहे
ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे


आशिक़ी सब्र-तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रंग करूँ ख़ून-ए-जिगर होते तक


पिला दे ओक से साक़ी जो हम से नफ़रत है
पियाला गर नहीं देता न दे शराब तो दे


रोने से और इश्क़ में बे-बाक हो गए
धोए गए हम इतने कि बस पाक हो गए


मैं भी मुँह में ज़बान रखता हूँ
काश पूछो कि मुद्दआ क्या है


तुम सलामत रहो हज़ार बरस
हर बरस के हों दिन पचास हज़ार


इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तिरी शोहरत ही सही


बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई


आ ही जाता वो राह पर ‘ग़ालिब’
कोई दिन और भी जिए होते


तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता


984

Add Comment

By: Mirza Ghalib

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!