loader image

बशीर बद्र के चुनिंदा शेर

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली


तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा


सात संदूक़ों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें
आज इंसाँ को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत


इसी लिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं
तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं


अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा
तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो


ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है
रहे सामने और दिखाई न दे


आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा


इसी शहर में कई साल से मिरे कुछ क़रीबी अज़ीज़ हैं
उन्हें मेरी कोई ख़बर नहीं मुझे उन का कोई पता नहीं


आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना


मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता


958

Add Comment

By: Bashir Badr

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!