loader image

जिगर मुरादाबादी के चुनिंदा शेर


क्या बताऊँ किस क़दर ज़ंजीर-ए-पा साबित हुए
चंद तिनके जिन को अपना आशियाँ समझा था में


क्या ख़बर थी ख़लिश-ए-नाज़ न जीने देगी
ये तिरी प्यार की आवाज़ न जीने देगी


हाए ये हुस्न-ए-तसव्वुर का फ़रेब-ए-रंग-ओ-बू
मैं ये समझा जैसे वो जान-ए-बहार आ ही गया


आँखों में नूर जिस्म में बन कर वो जाँ रहे
या’नी हमीं में रह के वो हम से निहाँ रहे


अपने हुदूद से न बढ़े कोई इश्क़ में
जो ज़र्रा जिस जगह है वहीं आफ़्ताब है


पी रहा हूँ आँखों आँखों में शराब
अब न शीशा है न कोई जाम है


यारब हुजूम-ए-दर्द को दे और वुसअ’तें
दामन तो क्या अभी मिरी आँखें भी नम नहीं


आप के दुश्मन रहें वक़्फ़-ए-ख़लिश सर्फ़-ए-तपिश
आप क्यूँ ग़म-ख़्वारी-ए-बीमार-ए-हिज्राँ कीजिए


मुझे दे रहे हैं तसल्लियाँ वो हर एक ताज़ा पयाम से
कभी आ के मंज़र-ए-आम पर कभी हट के मंज़र-ए-आम से


जीते जी और तर्क-ए-मोहब्बत
मर जाना आसान नहीं है


968

Add Comment

By: Jigar Moradabadi

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!